दुनिया की हकीकत*
हकीकत यह होती है की दुनिया की चीजें आँखों के सामने होती है और आख़िरत परदे में होती है!! इसलिए इंसान उसके उपर कमजोर यकीन होने की वजह से इतनी एहतियात नहीं करता!!
एक मछली तैर रही थी उसको किसी बड़ी मछली ने समजाया की अगर तुम इस तरह कोइ कान्टा देखो या कोई इस तरह का कीड़ा देखो या गोश्त का टुकड़ा देखो तो उसके चक्कर में ना फंसना!!
इसलिए की उसके पीछे एक धागा होता है, धागे के पीछे शिकारी होता है, जब तुम उस चीज़ को खाने लगोगी तो कांटा तुम्हारे गले में चुभ जायेगा!! फिर उस धागे की मदत से वो शिकारी तुम्हे खिंच लेगा !! फिर वह तुम्हे घर ले जायेगा, उसकी बीवी छुरी से तुम्हारे टुकड़े करेंगी, फिर तुम्हे नमक मिर्च लगाकर कबाब बनाकर टीEल में तलेगी!!
दस्तरखान पर सजाएगी , मेहमान आएंगे और वे तुम्हे खाएंगे, बत्तीस दांतो के बिच तुम्हे चबाएंगे, इसलिए तुम ये काम ना करना!!!!
अब अगर वह छोटी मछली कहे की अच्छा मैं देखती हूँ की वह धागा कहा है, शिकारी कहा है , उसकी बीवी कहा है, उनका किचन कहा है, और वह उस दरिया के पानी में चक्कर लगाते फिरे की उसको वंहा ये सब चीज़े नज़र आये तो उसको वह चीज़े कभी नज़र नही आ सकती!!!
अगर वह भरोसा कर लेगी तो उसका अपना फायदा ,और ना करे और बात ना मान कर वह गोश्त खाने लगेगी और कांटा हलक में चुभेगा तो उसको सारी चीज़े नज़र आने लगेगी!!!
बिलकुल इसी तरह नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने हमे बताया ,, लोगो!! जब तुम्हारी मौत आएगी तो फिर जन्नत से भी फ़रिश्ते आएंगे और जहन्नम से भी फरिश्ते आएंगे । अगर तुम नेक हो तो जन्नत के फ़रिश्ते तुम्हारी रूह ले जाएंगे और अगर बुरे हो तो जहन्नम के फ़रिश्ते तुम्हे ले जायेंगे!!! फिर कब्र को जन्नत का बाग़ या जहन्नम का गढा बना देते है, फिर क़यामत के दिन लोग खड़े होंगे , उस दिन अर्श के साये के सिवा कोई साया ना होगा ,, जो लोग बुरे है उन्हें जहन्नम में और नेक लोगो को जन्नत में डाला जायेगा!!!
अब ये बाते इतनी वाजेह और खुली है की जिसने इस पर यकीन कर लिया और अपने नेक आमाल अभी से शुरू कर दिए वह बन्दा यक़ीनन जन्नत में जायेगा!!!
और जिसने सोचा की यह मामला देखा तक किसीने है नहीं, आगे जायेंगे तो देखा जायेगा ,, तो वह इंसान दुनिया में चंद दिन मौज़ मस्ती कर लेगा लेकिन जब मरेगा तो उसको जहन्नम के फ़रिश्ते भी नज़र आएंगे, कब्र को दोजख का गढ्ढा भी बना दिया जायेगा , क़यामत के दिन बगैर साये के खड़ा होना पडेगा और उसको लंबे दातो वाले काले फ़रिश्ते दोजख में लेकर जायेंगे वे भी नज़र आएंगे!!!
मगर उस वक़्त का अफ़सोस कोई फायदा नही देगा!!!!!!!!!
रसूलुल्लाह सल्ललाहु अलैही व सल्लम ने फ़रमाया जिसका मफ़हूम है,, " अकलमंद और होशियार शख्स वो है जो मौत आने से पहले मौत की तैयारी कर ले"!!!!
अब तैयारी क्या है अपनी जिन्दगी अल्लाह के हुक्म और नबी के तरीके के मुताबिक गुजरना,, अपनी जिंदगी कामिल दिन पर चलाना।।।।
अल्लाह से दुआ करे अल्लाह हम सब को मौत से पहले पहले उसकी तैयारी करने वाला बनाये।।। अल्लाह को राज़ी कर के इस दुनया से रुखसत होने वाला बनाये!!!
दुआ का तलबगार,,,
No comments:
Post a Comment